मगरलोड। दूसरी पत्नी रखने का विवाद इतना गहराया कि पहली पत्नी ने अपने पति के खिलाफ ही थाने में शिकायत कर दी और पत्नी की शिकायत बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया. मामला वनविभाग के एक अधिकारी से जुड़ा है. दक्षिण सिंगपुर वनपरिक्षेत्र के अधिकारी राजकुमार ध्रुव सालभर पहले एक दूसरी के संपर्क में आ गए और उसी के साथ सिंगपुर की फारेस्ट कालोनी के सरकारी आवास पर रहने लगे.
साहेब की इस करतूत की जानकारी उनकी पत्नी या परिवार को बिल्कुल नहीं थी और जब रायपुर में रह रही उनकी पत्नी सुषमा ध्रुव को इसकी भनक हुई तो वह सीधे सिंगपुर स्थित आवास पहुंच गई. सिंगपुर पहुंचने के बाद पत्नी ने पति की पहले तो जमकर क्लास ली, लेकिन रेंजर साहब को पत्नी की जरा भी परवाह नहीं थी लिहाजा वे उल्टा पत्नी पर ही बरस पड़े. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी मे जमकर विवाद हुआ. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि रेंजर ने पत्नी के साथ न सिर्फ गाली गलौच किया बल्कि उनके साथ मारपीट भी की और जान से मारने की धमकी भी दे डाली.
पति की बेवफाई और उसकी प्रताड़ना से नाराज पत्नी ने इसकी शिकायत 17 सितम्बर को मगरलोड थाने में दर्ज करा दी. जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की. और दक्षिण सिंगपुर रेंजर राजकुमार ध्रुव के खिलाफ धारा 323 294 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया। जहां शनिवार को पुलिस ने आरोपी रेंजर को गिरफ्तार कर लिया.