प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा ब्लॉक के ग्राम लासा टोला में एक मादा लकड़बग्घा पानी की तलाश में जंगल से भटक कर पहुंच गई. ग्रामीणों से मिली सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसका रेस्क्यू कर भोरमदेव सेंचुरी में सुरक्षित छोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को गांव के समीप पुलिया के अंदर बैठे देखा. इस पर उन्होंने नाले को दोनों तरफ से बंद कर दिया, जिससे वह किसी को नुकसान ना पहुंचा सके. इसके साथ ही वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़बग्घे को पकड़कर पिंजरे में कैद कर लिया.

इसे भी पढ़ें : 2 साल बाद बेटे जोरावर से मिले गब्बर, इंस्टाग्राम पर लिखा खास नोट… 

इस दौरान बंद लकड़बग्घा को देखने और उनकी तस्वीर लेने ग्रामीणों की भीड़ लग गई. वन विभाग के अनुसार पकड़ी गई माता लकड़बग्घा गर्भ से थी, उसे वन विभाग की टीम ने भोरमदेव सेंचुरी में सुरक्षित छोड़ दिया.

Read more : Chhattisgarh To Host Supercross Bike Racing