छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा उप वनमण्डल क्षेत्र में वन विभाग की दरियादिली देखने को मिली है. वन विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मां से बिछड़े एक माह के तेंदुए के शावक को सफलतापूर्वक वापस उसकी मां के पास पहुंचा दिया है. यह शावक जंगल में एक ग्रामीण को अकेले मिला था, जिसकी जानकारी ग्रामवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों को दी थी. वन अमला एक छोटे से ऑपरेशन के तहत शावक को सही सलामत उसकी मां के पास छोड़ा है.

इसे भी पढे़ं : श्रमिक संगठन को आवंटित उद्यान की जमीन निरस्त नहीं की तो हर स्तर पर प्रदर्शन – पूर्व सीएम कमलनाथ

यह मामला अमरवाड़ा उप वनमण्डल क्षेत्र के हर्रई पूर्व वन मंडल के ग्राम धाधरा गांव का है. जहां गांव के ही जयवंत सिंह ने तेंदुए के एक शावक को रास्ते से गुरजते हुए जंगल में देखा, जिस पर जंगली जानवर हमला कर रहे थे. ग्राम निवासी ने पहले शावक को जानवरों से बचाया. उसके बाद एक थेले में रखकर हर्रई पूर्व वन मंडल लेकर गया.

इसे भी पढे़ं : घरेलू विवाद आया रोड़ पर, जेठ और ससुर ने दौड़ा-दोड़ाकर पीटा

वन अधिकारियों ने छोटा सा रेस्क्यू किया. मादा तेंदुए से बिछड़ने के स्थान पर शावक को एक पिंजरा और ट्रैप कैमरा लगाकर सुरक्षित छोड़ा गया. लगभग रात के 11 बजे मादा घटना स्थल पर आकर अपने शावक को सुरक्षित अपने साथ ले गई.

इसे भी पढे़ं : 1 लाख 20 हजार पिनों से तैयार की जा रही पेंटिंग, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने 2 दिनों से जुटा छात्र