इशहाक खान, अंतागढ़। रावघाट परियोजना के 22 प्रभावित गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पीने का पानी, सिंचाई के साधन, बिजली, सड़क के अलावा शिक्षित युवाओं को स्कील डेवलेपमेंट के लिए इको डेवलेपमेंट के माध्यम से वन विभाग विकास के कार्य कराएगा. इसके लिए बीएसपी से वन विभाग को 36 करोड़ रुपए मिले हैं.

अन्तागढ वन विश्राम गृह में बैठक हुई बैठक में प्रभावित क्षेत्रों के गांव के प्रतिनिधि के अलावा वन विभाग के अन्तागढ़ नारायणपुर वन मंडल के अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया रावघाट परियोजना के अंतर्गत आने वाले 22 गांव के प्रतिनिधियों ने कांकेर कलेक्टर और नारायणपुर कलेक्टर को क्षेत्र के विकास के लिए 20 सूत्रीय मांग पेश की थी. क्षेत्र में बीएसपी की ओर से कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर प्रशासन और अन्तागढ विधायक अनूप नाग की पहल पर 2010 से रावघाट परियोजना क्षेत्र के प्रभावित गांवों के विकास के लिए करोड़ों की राशि जमा है, लेकिन क्षेत्र में कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है.

विधायक अनूप नाग ने संबधित विभागों से एंव कलेक्टर से उक्त राशि का प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों से पूछकर और प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं पर कार्य करने निर्देशित किया था, जिस पर शासन के निर्देशानुसार प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने के लिए वन विभाग को कार्य एजेंसी बनाया गया है और वन विभाग के द्वारा इको डवलपमेंट के माध्यम से बाकी विभागों को साथ लेकर प्रभावित क्षेत्रों में कार्य करने की

आज हुई बैठक के पश्चात संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों के गांव में जाकर सर्वे कर विकास के कार्यों की रूप रेखा तय कर कार्य करने पर जोर दिया गया. बैठक में प्रमुख रूप से वन विभाग के भानूप्रतापुर पूर्व वन मंडलाधिकारी मनीष कश्यप ने प्रभावित क्षेत्रों से आये ग्रामीणों को ग्रामवार समस्याओं की जानकारी ली. प्रतिनिधियों ने प्रभावित क्षेत्र में एक सर्वसुविधा युक्त अस्पताल और स्कूल खोलने के अलावा पेयजल समस्या, सिंचाई के लिए नदी-नालों को बांधकर डेम तालाब बनाने की मांग की.

वन मंडलाधिकारी मनीष कश्यप ने बताया क्षेत्र के विकास के लिए अभी 36 करोड़ की राशि मिली है, अन्य विभागों के साथ मिलकर कार्य योजना बनाकर क्षेत्र में कार्य कराये जाएंगे. क्षेत्र के पढे़-लिखे बेरोजगार युवकों को स्कील डवलपमेंट ( कौशल उन्नयन) के माध्यम से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे भविष्य में रावघाट परियोजना में कार्य करने के सक्षम बने. बीएमओ अशोक संभाकर ने बताया ताडोकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को फिलहाल पूर्ण सुविधा युक्त अस्पताल बनाने और उसमें सभी रोग विशेषज्ञ डॉ की नियुक्ति करने की बात कही.