रायपुर। वन मंत्री मो. अकबर ने बाबा गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि बाबा गुरू घासीदास से सभी लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्रदान करने की प्रार्थना की है.
मंत्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अनमोल रत्न बाबा गुरू घासीदास का जीवन दर्शन और विचार मूल्य पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी है. बाबा गुरू घासीदास ने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है.