प्रयागराज. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज पहुंचे हैं. यहां उन्होंने संगम घाट पर विशेष पूजा की. इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहे. महाकुंभ के सफल आयोजन पर संतों ने भी खुशी जताई है. इसके अलावा सीएम ने अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.

मुख्यमंत्री ने घाट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. योगी ने श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाए रखने में सहयोग करें. इस अभियान का उद्देश्य महाकुंभ 2025 की तैयारियों को गति देना और स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करना है.

इसे भी पढ़ें : समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग इस महाकुंभ में एक हो गए, ये एक भारत श्रेष्ठ भारत का चिर स्मरणीय दृश्य बन गया- पीएम मोदी

कैबिनेट के मंत्री भी रहे मौजूद

सीएम योगी के साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत कैबिनेट मंत्री प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे. महाकुंभ के समापन के बाद मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रीगणों ने विशेष पूजन में भाग लिया और मां गंगा की आराधना की. ये पूजा गंगा की पवित्रता और आस्था को समर्पित थी.