विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सियासत के टाइगर कहे जाने वाले गोंडा जिले के राजा आनंद सिंह का 87 साल की आयु में रविवार देर रात निधन हो गया है. जिसके बाद सियासी हलकों में शोक की लहर है. राजा आनंद सिंह सपा सरकार में उत्तर प्रदेश में कृषि मंत्री थे. उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होने आनंद सिंह के पुत्र केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह से बात की है. सीएम ने दिवंगत आनंद सिंह को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से राजा साहब अस्वस्थ चल रहे थे. उनको सांस लेने में भी तकलीफ थी. राजा साहब के निधन के बाद उनके शव को लखनऊ स्थित उनके आवास मनकापुर कोर्ट में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. राजा आनंद सिंह की सियासी सफर की बात करें तो वो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़ते हुए सन 1971, 1980, 1984 और 1989 तक चार बार सांसद रह चुके थे.
इसे भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, हल्के वाहनों पर भी लगेगी रोक, ये होगा वैकल्पिक मार्ग
राजा आनेंद सिंह ने 1991 में पांचवी बार चुनाव लड़ा. जिसमें ब्रजभूषण शरण सिंह ने उन्हें भारी अंतर से हराया था. राजा साहब 2012 में अंतिम चुनाव लड़े थे जहां पर भी उन्हें हार से संतोष करना पड़ा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक