गुवाहाटी। असम के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन का निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे. गुवाहाटी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली. वो 91 वर्ष के थे.

पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता थे. वो दो बार अल्पकाल के लिए असम के मुख्यमंत्री रह चुके थे. असम सरकार ने बर्मन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के ‘ऑक्सीजन मैन’ राजू बने मिसाल, ऐसे दे रहे जरूरतमंदों को फ्री ऑक्सीजन 

सरकार ने अपने बयान में कहा कि उनके पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार किया जाएगा. बर्मन पहली बार हितेश्वर सैकिया के निधन के बाद मुख्यमंत्री बने और इस पद पर 22 अप्रैल से 14 मई 1996 तक रहे. उन्हें वर्ष 2010 में दोबारा उस समय मुख्यमंत्री बनाया गया, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई हृदय के ऑपरेशन के लिए मुंबई गए थे.

इसे भी पढ़ें- रेलवे ने तैयार किया 800 आइसोलेशन बेड, राज्यों की मांग पर 3 लाख बिस्तर कर सकते हैं बंदोबस्त- केंद्रीय मंत्री गोयल

बर्मन हितेश्वर सैकिया और तरुण गोगोई सरकार में मंत्री रहे और शिक्षा, स्वास्थ्य , राजस्व सहित विभिन्न विभागों का कार्यभार संभाला. आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक 7 बार विधायक रहे बर्मन पहली बार 1967 में असम विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए. उन्होंने नलबाड़ी जिले के बोरखेत्री सीट का चार बार प्रतिनिधित्व किया. वो दो बार नलबाड़ी पश्चिम और एक बार धर्मापुर से विधायक चुने गए.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें