दिनेश शर्मा, सागर। पूर्व बीजेपी और किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार धनौरा ने मध्यप्रदेश शासन के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजूपत से अपने और परिवार वालों को जान का खतरा बताया है। हाल ही में मंत्री गोविंद सिंह को उनके सालों ने दान में 50 एकड़ जमीन दी थी, जिसे लेकर राजकुमार धनोरा ने सवाल उठाए थे।

पिछले कुछ दिन से मंत्री गोविंद सिंह और राजकुमार धनोरा के बीच आपसी टकराव चल रहा है। पूर्व बीजेपी नेता राजकुमार धनोरा ने मंत्री पर काली कमाई को सफेद करने का आरोप लगाया था। धनोरा ने कहा था कि मंत्री जी के साले के पास खुद 50 एकड़ जमीन है, अगर उन्होंने इतनी जमीन खरीदी तो उसके लिए इतने पैसे कहां से लाए ?

मंत्रीजी को उनके सालों ने दान की 50 एकड़ जमीन: बीजेपी के पूर्व नेता ने उठाए सवाल, कहा- काली कमाई को ठिकाने लगाने खेला ‘दान’ का खेल

दरअसल, वर्ष 2021 में सागर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित भापेल गांव में कल्पना सिंघई की जमीन गिरहनी गांव के हिमाचल सिंह राजपूत और उनके भाई करतार सिंह राजपूत ने अलग-अलग हेक्टेयर में करीब 50 एकड़ जमीन खरीदी थी। लेकिन साल 2022 में इस जमीन का दानपात्र उन्होंने अपने जीजा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, बहन सविता सिंह राजपूत और भांजे आदित्य सिंह और आकाश सिंह राजपूत के नाम लिख दिया।

वहीं मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व बीजेपी नेता राजकुमार धनोरा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसी में कोई ब्लड का रिलेशन होता है और उसके पास जमीन जायदाद है, तो वह दान पत्र लिख सकता है। यह काम कोई चोरी-छिपे नहीं होता है, बाकायदा रजिस्टर्ड होता है, कोर्ट जाना पड़ता है। उनके ससुराल में एक जमाने में 600 से 800 एकड़ तक जमीन हुआ करती थी। आज भी उनके पास 400 से 500 एकड़ तक जमीन है।

पूर्व मंत्री पटेरिया को लगा झटका: MP-MLA सत्र न्यायालय से भी जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- पीएम की सुरक्षा, देश की गरिमा से जुड़ी होती है

बता दें कि मंत्री गोविंद सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार करने के आरोपों के चलते राजकुमार धनोरा को किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद और बीजेपी से निष्काषित किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus