रायपुर। बीजेपी नेता और पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के पार्टी के खिलाफ बदले-बदले से सुर नजर आते है. लेकिन नाराजगी के बाद भी वो खुलकर अपनी मन की बात जाहिर नहीं कर रहे हैं. इस बार जूदेव ने अपनी विरोधी पार्टी कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की है. जिसकी चर्चा अब राजनीतिक गलियारों में जोरों पर है. चर्चा है कि युद्धवीर सिंह जूदेव कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. ये चर्चा कई बार खबरों की हेडलाइन भी बन चुकी है, लेकिन अभी तक जूदेव ने इस पर मुहर नहीं लगाया है.

पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कह दिया कि डॉ. रमन सिंह ने भी अच्छा काम किया है. जूदेव सिंह ने आगे कहा कि बात यदि छत्तीसगढ़िया की है, तो वर्तमान सरकार की भी बहुत सारी नाकामीया हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के मंत्री और वरिष्ठ नेताओं का पालन पोषण यहीं हुआ है और वो माटी से जुड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी में ये कमी रही है कि जिनको छत्तीसगढ़ का मतलब नहीं है, जो व्यापार में ज्यादा रुचि रखते है, वो पार्टी में आगे है. यानि बीजेपी व्यापारिक नेताओं को ज्यादा तवज्जो दे रही है.