शब्बीर अहमद, भोपाल। मोदी सरकार की वित्तमंत्री सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज चौथा आम बजट (general budget) पेश किया। आज के बजट में कई बड़े ऐलान किए गए। बजट पेश होने के बाद कुछ सामान महंगा हो जाएगा और कुछ सामान सस्ता हो जाएगा। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ( PCC Chief Kamal Nath) ने बजट को सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी करार दिया है। कमलनाथ ने आम बजट को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि आम बजट में सिर्फ झूठे सपने दिखाए गए। इनकम टैक्स स्लैब और पेट्रोल-डीजल में मीडिल क्लास को कोई राहत नहीं दी गई। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: AIMIM नेता वारिस पठान का मुंह काला किया, इंदौर के खजराना दरगाह में चादर चढ़ाने के दौरान युवक कालीख पोतकर भाग गया, देखिए VIDEO 

कमलनाथ ने एक के बाद कुल 9 ट्वीट कर मोदी सरकार के बजट पर निशाना साधा। कमलना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- केंद्र सरकार का आज पेश आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है। महज़ आंकड़ों की बाजीगरी से भरा व एक बार फिर झूठे सपने दिखाने वाला साबित हुआ है। इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं है। आमजन इनकम टैक्स स्लैब में छूट बढ़ाने की मांग बड़े लंबे समय से कर रहे थे लेकिन कोई राहत प्रदान नहीं की गई।

इसे भी पढ़ेः दावत होटल मालिक से 50 लाख की रंगदारी मांगी, फोन कर कहा- तेरा नाती-पोता ग्वालियर में रहता है न… 
तीन कृषि कानून रद्द होने के बाद किसान एमएसपी पर ग्यारंटी की माँग कर रहे थे। लेकिन एमएसपी की गारंटी पर इस बजट में कोई बात नहीं , वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के जो झूठे सपने दिखाये गये थे। उस पर भी आज कोई बात नहीं..?
7 वर्ष पूर्व दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का सपना दिखाने वाले अभी भी 60 लाख नई नौकरियों सृजित करने के झूठे सपने दिखा रहे हैं…?

जब यह सच्चाई सामने आ चुकी है कि महंगाई के बढ़ने में ईंधन की बढ़ती कीमतें प्रमुख कारण है तो क्या कारण है कि उसके बाद भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करो में कोई राहत नहीं…?
महंगाई से राहत के लिये बजट में कुछ नही…

इे भी पढ़ेः एक मीटर लंबी सींग वाले ‘नंदी बाबा’: चार धाम की यात्रा के बाद ‘मां नर्मदा’ और ‘गंगा मइया’ के दर्शन पर निकले ‘नंदी महाराज’, साल में 3 महीने तीर्थ यात्रा करते हैं 

स्कूलों के भवन नहीं है, स्कूलो में बिजली नहीं, शिक्षक नहीं, पानी नही और अब स्कूलों में हर क्लास में टीवी लगाने के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं।

रेल यात्री किराए और माल भाड़े में भारी भरकम बढ़ोतरी के बाद अब नई ट्रेनों के सपने दिखाए जा रहे हैं।

किसानों, युवाओं, महिलाओं, नौकरीपेशा वर्ग, मध्यम वर्ग किसी के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। यह बजट किसान विरोधी, युवा विरोधी, आमजन विरोधी है।

जो थोड़ी बहुत घोषणाए बजट में की गई है , वह भी आगामी पांच राज्यों के चुनावो को देखते हुए ही की गयी है। 7 वर्ष बाद बाद भी अगले 25 वर्ष के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं। जनता को आज पेश आमबजट से बेहद निराशा हुई है और यह बजट जनता के साथ छलावा साबित हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus