रायपुर- छत्तीसगढ़ के पूर्व डाॅक्टर रमन सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आत्ममुग्धता की वजह से राज्य में लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. रमन ने ट्वीट कर सरकार पर यह निशाना साधा है. इधर कांग्रेस ने पलटवार करते इसे अवसरवादिता की राजनीति करार दिया है.
रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सरकार की आत्मुग्धता की वजह से राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं, बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं, कोरोना मरीज आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ट्विटर पर टैग करते हुए यह भी लिखा कि- 18 महीनों की सच्चाई यही है.
सीएम @bhupeshbaghel की आत्ममुग्धता के कारण प्रदेशवासी आत्महत्या करने पर मजबूर हैं।
-किसान आत्महत्या कर रहे हैं
-मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं
-बेरोजगार आत्महत्या कर रहे हैं
-कोरोना मरीज आत्महत्या कर रहे हैंये रिपोर्ट भी @RahulGandhi जी को दिखा दीजिये, 18 महीनों की यही सच्चाई है। pic.twitter.com/uoShmS8nbF
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 7, 2020
इधर कांग्रेस ने रमन सिंह के इन आरोपों पर कहा कि यह अवसरवादिता की राजनीति है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि रमन सरकार में हर दिन चार किसान आत्महत्या करते थे. मजदूरों को आत्महत्या के लिए बीजेपी की केंद्र सरकार की गलत नीतियों ने मजबूर किया. क्वारंटाइन जोन में मजदूरों को हाटस्पाॅट क्षेत्रों में रहने मजबूर किया गया. लाॅकडाउन के दौरान मजदूरों की दुर्दशा हुई, परेशानी झेली. राज्य के मजदूरों को गरीब कल्याण योजना में शामिल नहीं किया.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बेरोजगारों की आत्महत्या के लिए भी जिम्मेदार है. छह साल पहले कहा था कि दो करोड़ रोजगार हर साल देंगे. 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिल जाना था, लेकिन नौकरी छिन ली. इसके लिए रमन सिंह की पार्टी बीजेपी जिम्मेदार है. अवसरवादिता की राजनीति है. अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश है. रमन सिंह सरकार के 15 साल छत्तीसगढ़ के किसानों, बेरोजगारों और मजदूरों के लिए कालेपन के साल रहे हैं. यह दुस्वप्न की तरह रहे हैं.