राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश को कल मोहन यादव के रूप में प्रदेश का नया मुख्यमंत्री मिल गया है। पार्टी ने सीएम के साथ दी डिप्टी सीएम और विधानसभा अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान कर दिया। जिसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि इस चुनाव में लाड़ली बहना का योगदान जबरदस्त रहा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मरना पसंद करूंगा। 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तेजी से चल रहे कामों को पूरा करेगी। मैं सदैव उनको सहयोग करता रहूंगा। आज जब मैं विदाई ले रहा हूं, तो मेरे मन में एक संतोष का भाव है।

मोहन यादव का विवादों से भी रहा है नाता, जानिए किस मामले में लगा दाग ? कांग्रेस बोली- भ्रष्टाचार की ताजपोशी

मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है। लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम, आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद तथा लोकप्रियता और केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के कारण, जिसमें लाडली बहना योजना का योगदान महत्वपूर्ण रहा, यह सरकार बनी। सरकार भारी बहुमत वाली सरकार बनी जिसे अब तक के सबसे ज्यादा 48.55 प्रतिशत वोट मिले। वो सरकार बनाकर मैं जाऊंगा। मुझमें जितनी क्षमता थी, जितना समार्थ्य था पूरा झोंक कर जनता के लिए काम करने की कोशिश की। उन्होंने आगे कहा, मध्यप्रदेश में विगत वर्षों में आधारभूत ढांचों के विकास और पर्यटन से लेकर सांस्कृतिक पुनरुत्थान के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए। सामान्य शब्दों में कहें, तो भट्ट से मेट्रो ट्रेन तक का सफर हमने तय किया और टपरे वाली आईटीआई से हम ग्लोबल स्किल पार्क तक पहुंचे तथा महाकाल लोक, देवी लोक एवं एकात्म धाम जैसे केंद्र स्थापित हुए। ये सारे काम मेरे मन को संतोष देते हैं।

आज दो चीजों का उल्लेख मैं और करूंगा- एक महिला सशक्तिकरण, जो मेरे लिए कभी भी वोट प्राप्ति का जरिया नहीं रहा और दूसरा किसान कल्याण। बचपन से मैंने बेटियों और महिलाओं की गांव में दुर्दशा देखी थी। मुख्यमंत्री रहते हुए भी जनता से मेरे रिश्ते कभी मुख्यमंत्री और जनता के नहीं रहे, परिवार के रिश्ते रहे हैं। मामा का रिश्ता ‘प्यार का रिश्ता है’ और भैया का रिश्ता ‘विश्वास का रिश्ता है’। जब तक मेरी सांसें चलेंगी मैं प्यार और विश्वास के रिश्ते को टूटने नहीं दूंगा।

नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे नए CM मोहन यादव, कहा- पार्टी को वरिष्ठ नेताओं के अनुभव की जरूरत है

मैं आभार प्रकट करता हूं अपने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का, केंद्रीय नेतृत्व का, जिन्होंने न केवल मुझे जनता की सेवा का मौका दिया, बल्कि समय-समय पर योग्य मार्गदर्शन, संपूर्ण सहयोग और दिशा भी दिखाई। मैं अपने प्रदेश के नेतृत्व का भी हृदय से आभारी हूं। मैं आभारी हूं प्रदेश की अपनी जनता का, जिन्होंने कभी मुझे दूसरा माना ही नहीं। मैंने सदैव कर्तव्य भाव से कार्य किये, मन में कभी किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रही। इतने लम्बे कार्यकाल में मेरे किसी फैसले या कार्य से जनता, सहयोगियों या साथियों को कोई कष्ट हुआ हो, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

हिंदूवादी नेता जयभान सिंह पवैया की बढ़ाई गई सुरक्षा, कट्टरवादी संगठनों से खतरा, मिली Z सिक्योरिटी  

बहनों के प्यार के लिए मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। भाई-बहन का रिश्ता सदैव रहेगा।काम कभी समाप्त नहीं होता। विकास का एक चरण पूरा होता है, तो दूसरा चरण प्रारंभ होता है। विकास की यात्रा अनंत है। मैंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक आग्रह किया है कि मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें और उसके लिए मुझे जगह मिलती रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि एक बात मैं बड़ी विनम्रता से कहता हूं। अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर, मैं मरना पसंद करूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। वह मेरा काम नहीं है।