राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने गंगा भक्तों से मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर गंगासागर (Gangasagar) न पहुंचने की अपील की है। बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कार्यक्रम को रद्द करने की सूचना जारी करते हुए लिखा कि- ‘मां गंगा’ (Maa Ganga) मेरी परीक्षा ले रहीं हैं। कोरोना संक्रमण के कारण मैं गंगासागर यात्रा निरस्त कर रही हूं। बहुत बड़ी संख्या में मेरे गंगा भक्त आत्मीयजन 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन गंगासागर पहुंचने वाले थे। उन सबको मैं सूचना दे रही हूं कि वह सब अपना प्रोग्राम निरस्त कर दें।
1. मां गंगा 3 साल से अनेकों प्रकार से मेरी परीक्षा ले रही हैं। जब मैं गंगोत्री से 13 अक्टूबर 2019 को पैदल चली तब ऋषिकेश में बाएं पांव के पंजे में एक साथ दो फ़्रैक्चर हुआ, प्लास्टर कटके फिजियोथैरेपी के दरम्यान ही मार्च महीने में पूरे देश में कोरोना की पहली लहर का लॉकडाउन हुआ।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 6, 2022
उमा भारती से ट्वीट करते हुए लिखा कि- मां गंगा 3 साल से अनेकों प्रकार से मेरी परीक्षा ले रहीं हैं। जब मैं गंगोत्री से 13 अक्टूबर 2019 को पैदल चली तब ऋषिकेश में बाएं पांव के पंजे में एक साथ दो फ्रैक्चर हुआ, प्लास्टर कटके फिजियोथेरेपी के दौरान ही मार्च में पूरे देश में कोरोना से लॉकडाउन लग गया। 2021 में फिर से पैदल चलने की चेष्टा की तो फिर कोरोना की दूसरी लहर आ गई।
… (2) बहुत बड़ी संख्या में मेरे गंगा भक्त आत्मीयजन 14 जनवरी मकर संक्रांति को गंगासागर पहुंचने वाले थे उन सबको मैं सूचना दे रही हूं कि वह सब अपना प्रोग्राम निरस्त कर दें।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 6, 2022
ओमिक्रॉन के चलते पश्चिम बंगाल प्रशासन ने यात्रा की अनुमति नहीं दी
अब मैं ऋषिकेश के महान तपस्वी संतों के निर्देश से पैदल चलने का आग्रह छोड़कर 20 अक्टूबर, 2021 को शरद पूर्णिमा पर ऋषिकेश से वाहन से चलते हुए 14 जनवरी, 2022 मकर संक्रांति को गंगासागर पहुंचने वाली थी। लेकिन आज फिर से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बन गई है कि पश्चिम बंगाल के प्रशासन ने कोरोना और ओमिक्रॉन के चलते मुझे अभी तक 14 जनवरी को गंगासागर पहुंचने की यह कहते हुए अनुमति नहीं दी है कि आपको अपनी यात्रा स्थगित भी करनी पड़ सकती है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ‘महाकाल’ के किए दर्शन, ‘ओम नमः शिवाय’ का जाप किया
3. आज फिर से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बन गई है कि पश्चिम बंगाल के प्रशासन ने कोरोना और ओमीक्रोन के चलते मुझे अभी तक 14 जनवरी को गंगा सागर पहुंचने की यह कहते हुए अनुमति नहीं दी है कि आपको अपनी यात्रा स्थगित भी करनी पड़ सकती है।
— Uma Bharti (@umasribharti) January 6, 2022
गंगा किनारे बिताऊंगी अधिकतम समय
कोरोना और ओमिक्रॉन के चलते मैं पूरी तरह से सारे नियमों का पालन करते हुए सहयोग कर रही हूं। अब मेरे सामने दो मुद्दे बने रहेंगे- पहला जब तक मैं गंगासागर नहीं पहुंच जाती तब तक मैं अन्य गतिविधियों में भाग नहीं ले पाऊंगी एवं अधिकतम समय गंगा किनारे ही बिताऊंगी। दूसरा, बहुत बड़ी संख्या में मेरे गंगा भक्त आत्मीयजन 14 जनवरी मकर संक्रांति को गंगासागर पहुंचने वाले थे। उन सबको मैं सूचना दे रही हूं कि वह सब अपना प्रोग्राम निरस्त कर दें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus