शिमला: हिमाचल प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तबियत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें आईजीएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वीरभद्र सिंह को सीने में संक्रमण के बाद यहां ‘इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ (आईजीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
चिकित्सक ने कहा, ‘अधिकांश जांच सामान्य हैं, उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए उन्हें अस्पताल में रखा गया है. वे छह बार मुख्यमंत्री रह चुके 84 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार ने कहा कि उन्होंने गले में संक्रमण होने की शिकायत की थी. वीरभद्र सिंह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमिटी के चार बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देर रात अस्पताल में वीरभद्र से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले दिल्ली की एक अदालत ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे को धनशोधन के एक मामले में आज जमानत दे दी थी. धनशोधन के मामले में विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 21 जुलाई को दायर किये गये आरोपपत्र पर अदालत सुनवाई कर रही थी.