चंडीगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज अपने 22 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. इसमें मालवा इलाके के 17, दोआब के 3 और माझा के 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा है कि बाकी के सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. पंजाब लोक कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) से समझौता किया है. पंजाब की सभी 117 सीटों पर एक चरण में 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा. वहीं 10 मार्च को मतदान के परिणाम आएंगे.

Punjab Assembly Election 2022: शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने जारी 12 प्रत्याशियों की सूची, जानिए किस-किसको दिया टिकट

 

पहली सूची में दोआबा के तीन प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. जालंधर जिले के नकोदर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय हाकी टीम के पूर्व कैप्टन अजीतपाल सिंह को मैदान में उतारा गया है. वह चुनावी मैदान में उतरने वाले तीसरे ओलंपियन हैं. उन्होंने भारत की ओर से तीन ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया. उनके अलावा ओलंपियन परगट सिंह कांग्रेस के टिकट पर जालंधर कैंट से और यहीं से आप के टिकट पर ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी मैदान में हैं. नवांशहर से सतवीर सिंह पल्ली झिक्की को टिकट दिया गया है. वह नवांशहर जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन हैं और इसी जिले के युवा कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं. भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र से पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अमनदीप सिंह उर्फ गोरा गिल को मैदान में उतारा गया है.

 

बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और शिअद संयुक्त का गठबंधन

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस भाजपा और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. भाजपा पंजाब चुनाव के लिए 35 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल संयुक्त भी 14 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है. पीएलसी को जो 37 सीटें मिलीं हैं, उनमें से 26 मालवा क्षेत्र से हैं, जहां कैप्टन का जबर्दस्त प्रभाव है. उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री ने पंजाब टरमिनेशन ऑफ वॉटर एग्रीमेंट्स एक्ट 2004 को विधान सभा में पारित करवाकर और बीटी कॉटन की पंजाब में बिजाई की शुरुआत कराकर लोगों के बीच जो लोकप्रियता हासिल की थी उसी का परिणाम था कि 2007 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी विजय हासिल हुई थी. इसके अलावा अभी हाल में कैप्टन ने किसान आन्दोलन का जमकर समर्थन किया, जिसकी किसानों में बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया हुई.

पंजाब विधानसभा चुनाव : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पठानकोट से लड़ेंगे चुनाव

 

माना जा रहा है कि केन्द्र ने कृषि कानूनों को जिस प्रकार रद्द किया, उसके पीछे भी कैप्टन की भारी भूमिका रही है. इसके अलावा कैप्टन का इस इलाके से मजबूत पारिवारिक रिश्ता है. ये क्षेत्र पूर्व पटियाला रियासत का ही हिस्सा हुआ करता था. पीएलसी के हिस्से में माझा क्षेत्र की फिलहाल 7 सीटें आईं हैं, जबकि दोआबा से चार सीटें मिली हैं. प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करते हुए कैप्टन ने कहा कि जिन लोगों को टिकट दिए गए हैं, वे बहुत मजबूत राजनीतिक साख वाले और अपने क्षेत्रों में अच्छा असर रखने वाले लोग हैं. इस लिस्ट में एक महिला फरजाना आलम खान हैं, जो शिरोमणि अकाली दल की पूर्व विधायक और पूर्व डीजीपी इजहार आलम खान की पत्नी हैं. वे मालवा के मलेरकोटला से चुनाव लड़ेंगी.

 

पटियाला से चुनाव मैदान में उतरेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

इनके अलावा कैप्टन अमरिंदर सिंह स्वयं इस लिस्ट में हैं, जो अपनी उम्मीदवारी अपने गृह क्षेत्र पटियाला शहर से कल ही घोषित कर चुके हैं. आठ जाट सिख हैं. चार प्रत्याशी अनुसूचित जाति से जबकि तीन अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। इनके अलावा पांच हिन्दू चेहरे हैं, जिनमें तीन पंडित और दो अग्रवाल हैं. कैप्टन व फरजाना आलम के अतिरिक्त मालवा के अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं. पटियाला के वर्तमान मेयर संजीव शर्मा उर्फ बिट्टू शर्मा जो पिछले कई वर्षों तक जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं. शर्मा को पटियाला ग्रामीण से लड़ने के लिए अधिकृत किया गया है.

पंजाब चुनाव 2022: बीएसपी ने 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जानें किसे कहां से मिला टिकट

 

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव, पंजाब सहकारी बैंक के भूतपूर्व चेयरमैन और पीएलसी के इंचार्ज महासचिव (संगठन) कमलदीप सैनी खरड़ से चुनाव लड़ेंगे. जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष और पीएलसी के वर्तमान जिला अध्यक्ष जगमोहन शर्मा लुधियाना पूर्व से मैदान में उतरेंगे. अकाली दल सरकार में सहकारिता मन्त्री के बेटे सतिन्दरपाल सिंह ताजपुरी को लुधियाना दक्षिण सीट से लड़ाने का फैसला किया गया है. लुधियाना के पूर्व वरिष्ठ उप मेयर और मानसा से अकाली दल के पूर्व विधायक प्रेम मित्तल आतमनगर से चुनाव लड़ेंगे, जबकि दमनजीत सिंह मोही, जो युवा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता रहने के साथ ही सरपंच रहे, जिला परिषद के सदस्य व मुल्लांपुर मार्केट कमेटी के चेयरमैन रहे को दाखा सीट से लड़ाया जा रहा है.

BIG BREAKING: Punjab BJP Candidates List 2022- बीजेपी ने जारी की 34 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट

 

अवकाश प्राप्त पीपीएस अधिकारी और लोकप्रिय दलित चेहरा मुखतियार सिंह को सुरक्षित सीट निहालसिंह वाला से टिकट दिया गया है. धर्मकोट से रविंदर सिंह ग्रेवाल को अधिकृत किया गया है, जो एडवोकेट होने के साथ ही किसान और व्यवसायी भी हैं. पेशेवर डॉक्टर अमरजीत शर्मा, जो एक दशक से भी अधिक समय से लोगों के बीच काम कर रहे हैं, को रामपुरा फुल से लड़ाया जा रहा है. भठिन्डा शहर से राज नम्बरदार को टिकट मिला है, जो वहां का प्रमुख हिन्दू चेहरा होने के साथ ही नामी व्यवसायी, ट्रान्सपोर्टर और कृषक हैं. उल्लेखनीय है कि इनके पिता देव राज नम्बरदार ने भी 1985 में भठिन्डा से चुनाव लड़ा था. भठिन्डा ग्रामीण (सुरक्षित) से सवेरा सिंह चुनाव लड़ेंगे, जो पूर्व विधायक स्वर्गीय मखन सिंह के पुत्र होने के साथ ही इस समय पंजाब वाटर रिसोर्सेस मैनेजमेंट कॉरपोरेशन के उप चेयरमैन भी हैं.

 

बुढलाडा (सुरक्षित) सीट से सूबेदार भोला सिंह हसनपुर लड़ेंगे चुनाव

बुढलाडा (सुरक्षित) सीट से सूबेदार भोला सिंह हसनपुर को लड़ाने का फैसला किया गया है. ये 28 वर्षों तक भारतीय सेना में रहे और इन्हें इनके गांव का सरपंच सर्वसम्मति से चुना गया था. तीन बार म्युनिसिपल काउंसिलर रहे, बरनाला इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व सदस्य धर्म सिंह फौजी को भादौर (सु) सीट से लड़ाया जा रहा है. वे अकाली दल के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं. सनौर से व्यवसायी और युवा सामाजिक कार्यकर्ता बिक्रमजीत इन्दर सिंह चहल को टिकट दिया गया है, जो कैप्टन अमरिंदर सिंह के निकट सहयोगी और सलाहकार बीआईएस चहल के पुत्र हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और पंचायत समिति के पूर्व सदस्य सुरिन्दर सिंह खेडकी को समाना से लड़ाया जा रहा है.

 

कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

  1. अमृतसर : राजासांसी, अमृतसर साउथ, जंडियाला, अजनाला
  2. एसबीएस नगर : नवांशहर
    ​​​​​​
  3. मानसा : बुडलाढ़ा, मानसा
  4. बठिंडा : रामपुरा फूल, बठिंडा अर्बन, बठिंडा रूरल
  5. मोगा : धर्मकोट और निहाल सिंह वाला
  6. कपूरथला : भुलत्थ
  7. तरनतारन : खडूर साहिब, पट्‌टी
  8. लुधियाना : दाखा, लुधियाना साउथ, आत्मनगर, लुधियाना ईस्ट
  9. पटियाला : पटियाला, सनौर, समाना, शुतराणा, पटियाला रूरल
  10. ​​​​​​​बरनाला : भदौड़, महलकलां
  11. ​​​​​​​मलेरकोटला : मालेरकोटला, अमरगढ़
  12. ​​​​​​​गुरदासपुर : फतेहगढ़ चूड़ियां
  13. ​​​​​​​जालंधर : नकोदर, आदमपुर
  14. फिरोजपुर : फिरोजपुर रूरल, जीरा
  15. फरीदकोट : कोटकपूरा
  16. फतेहगढ़ साहिब : बस्सी पठाना
  17. मोहाली : खरड़
  18. मुक्तसर : गिद्दड़बाहा, मलोट