पंजाब. पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी टोपी को लेकर एक बार फिर से विवादों में आ गए हैं. इस बार उनके साथ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का विवाद जुड़ा है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश के दौरे के वक्त पूर्व सीएम चन्नी ने हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की थी. इस दौरान सम्मान स्वरूप सुक्खू ने चन्नीि को शॉल और टोपी दी. बस यहीं से विवाद शुरु हो गया.

चन्नी ने वो टोपी दस्तार के उपर रख ली. इस मामले में सिख संगठनों का विरोध लगातार तेज हो रहा है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया में चन्नी का एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रहा है. इसमें उनकी बातचीत संत सिपाही सोसाइटी लुधियाना से दविंदर सिंह से हो रही है.

जानकारी के मुताबिक इस मामले में चरनजीत चन्नी का कहना है कि उनके सम्मान के लिए ऐसा किया गया था और मैंने उतार दी थी. चन्नी इस मामले पर माफी मांगते हुए भी सुनाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सम्मान करने वालों को यह पता नहीं था कि दस्तार पर टोपी नहीं रखनी है. वहीं इस पर कॉलर दविंदर सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब जाकर संगत से माफी मांगने की बात कही है. इसके जवाब में चन्नी ने जत्थेदार के पास जाकर माफी मांगने की बात कही है.