चंडीगढ़. पंजाब में मिली करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरुवार को अचानक दिल्ली पहुंचे. जहां उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बीच चन्नी को पंजाब कांग्रेस का नया प्रधान बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. सिद्धू के इस्तीफे के बाद से अभी तक प्रदेश में कांग्रेस का प्रधान नियुक्त नहीं किया गया है.

हालाकिं इस पर चन्नी का कहना है कि वे इस रेस में नहीं है. उन्होंने कहा कि ये एक औपचारिक मुलाकात थी. चुनाव के बाद वे राहुल गांधी से नहीं मिले थे. इसलिए वे अब मिलने आए थे. उन्होंने कहा कि हमने कई चुनौतियों का सामना करते हुए 111 दिनों तक एक अच्छी और मजबूत सरकार चलाई.

111 दिन के काम के आधार पर लड़ा चुनाव

कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब में सीएम चन्नी पर ही दांव चला था. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया गया था. इसके लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने सुनील जाखड़, सुखजिंदर रंधावा और नवजोत सिद्धू जैसे नामों को साइडलाइन कर दिया गया.

इन सबके बाद कांग्रेस ने 111 दिन के कार्यकाल के दम पर चुनाव लड़ा. लेकिन यहां कांग्रेस महज 18 सीटों पर सिमट गई. यहां तक कि सीएम चन्नी भी चमकौर साहिब और भदौड़ विधानसभा सीट से चुनाव हार गए.