सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. कमलनाथ ने कांग्रेस की अगस्त क्रांति पदयात्रा के समापन के मौके पर अधिकारियों को चेतावनी दी है. पूर्व CM कमलनाथ ने कहा कि दो साल बाद सरकार बदलते ही सब देखा जाएगा. वहीं कमलनाथ के इस बयान को मंत्री विश्वास सारंग ने शर्मनाक बताया है.

इसे भी पढ़ें : मां-बाप बेटे के पैर में नकली पट्टी बांधकर मांग रहे थे भीख, आरक्षक ने पट्टी खुलवाई तो हकीकत आई सामने, देखें VIDEO

कमलनाथ ने प्रदेश के अधिकारियों कर्मचारियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि डेढ़ साल बचे हैं. दो साल बाद सरकार बदलते ही सब देखा जायेग. उन्होंने कहा कि रिटायर हो जाओगे तो भी फाइल खुल सकती है. बीजेपी का बिल्ला जेब में लेकर काम मत करो. पुलिस से कहा कि अपनी वर्दी की इज्जत करिए, पार्टी की नहीं.

इसे भी पढ़ें : मौन रैली में लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस में आक्रोश, जीतू पटवारी समेत कई नेताओं ने DIG को सौंपा ज्ञापन

कमलनाथ के इस बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ अपनी उस छवि को पुन: स्थापित करना चाहते हैं जो, सिख दंगों के समय इस देश ने देखी थी. कमलनाथ को दादागिरी, बदमाशी और इस तरह की शब्दावली उपयोग करने की आदत है. उन्होंने कहा कि वो व्यक्ति जिसने 50 सालों तक मध्य प्रदेश की राजनीति कोलकाता से आकर ऐशो आराम किए, जो 15 महीने इस प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा, उसके मुंह से क्या ऐसी शब्दावली शोभा देती है? सरकारी कर्मचारियों को धमकी देकर कमलनाथ अपनी गुंडा प्रवृत्ति को प्रदर्शित कर रहे हैं. कमलनाथ का यह बयान शर्मनाक है.

इसे भी पढ़ें : सड़कों पर सियासत: कांग्रेस ने लगाया सरकार पर पेंचवर्क ठीक तरह से न होने का आरोप, मंत्री बोले- 10 दिन में दुरुस्त होंगी सड़कें