शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को घेरा है। उन्होंने रियल टाइम मतदान और उसके बाद संशोधित आंकड़ों में आए बदलाव को लेकर इलेक्शन कमीशन से स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है।

देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) हो रहे है। अब तक पांच चरणों में मतदान हो चुका हैं। वहीं एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने चुनाव आयोग को घेरा हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- देश में चल रहे लोक सभा चुनाव में रियल टाइम मतदान और बाद में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संशोधित मतदान के आंकड़ों में अब तक 1.07 करोड़ वोटों की वृद्धि हुई है। रियल टाइम और संशोधित आंकड़ों में वोटों की इतनी बड़ी वृद्धि अभूतपूर्व एवं चौंकाने वाली है।

PCC चीफ के मीडिया सलाहकार की खुली चेतावनी: कहा- BJP में गए नेताओं को नहीं आने देंगे वापस, कांग्रेस 3 या 5 स्टार होटल नहीं, जहां ऐशो आराम…

कमलनाथ ने आगे कहा कि माननीय निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि वह तत्काल स्थिति को स्पष्ट करे। चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होने के साथ पारदर्शी भी होनी चाहिए। पारदर्शिता के अभाव में कई बार सही प्रक्रिया भी ग़लत दिखाई देने लगती है। माननीय निर्वाचन आयोग को सभी भ्रम और शंका दूर करने के लिए सामने आना चाहिए और स्पष्ट बताना चाहिए कि आखिर वोटिंग के आंकड़ों में इतना बड़ा अंतर कैसे आया और इसकी क्या वजह है ?

MP BREAKING: शील नागू होंगे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस, अधिसूचना जारी…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H