शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की पार्टी से नाराजगी की खबरें सामने आई थी। जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें कांग्रेस की बैठकों की जानकारी नहीं दी जा रही है। इसे लेकर कमलनाथ नाराज चल रहे हैं। वहीं पूर्व सीएम ने अब इन सभी अटकलों पर खुद सफाई दी है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने विवाद की खबरों के बीच सफाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है। पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं।” वहीं कमलनाथ के इस पोस्ट पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार के कहने पर भ्रामक खबरें चलाई गई। कमलनाथ ने उनको करेक्ट किया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों यह दावा किया गया था कि कमलनाथ एमपी कांग्रेस से नाराज है। कमलनाथ के हवाले से दावा किया था कि ‘संगठन में नियुक्तियों के बारे में मुझसे से पूछा तक नहीं जा रहा है। नियुक्तियों के बारे में वरिष्ठ नेताओं से बात की जानी चाहिए। मुझे बैठकों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जाती है।’ कमलनाथ ने इस पर सफाई देते हुए इन खबरों को निराधर बताया है।
आपको बता दें कि कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब कमलनाथ की कांग्रेस से नाराजगी की खबरें राजनीतिक गलियारों में छाई हों। इससे पहले भी खबर आई थी कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उस समय कमलनाथ दिल्ली के दौरे पर भी रहे, लेकिन उन्होंने ऐसी तमाम खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक