मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। लोेकसभा और विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग होने में सिर्फ 4 दिन बचे हैं। चुनाव प्रचार भी 28 अक्टूबर को थम जाएगा। चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले भाजपा-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। उपचुनाव में चुनाव प्रचार से दूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी नाम अब एंट्री हो गई है। दरअसल परोक्ष रुप से नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष रुप से। मंगलवार को बुरहानपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की अमर्यादित टिप्पणी करते हुए निशाना साधा। 

लोगों को संबोधित करते हुए कमलनात ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि वह दाढ़ी वाला दिल्ली में बैठा है, जिसकी दाढ़ी बढ़ती जा रही है। जब-जब डीजल-पेट्रोल का भाव और महंगाई बढ़ती है, तब-तब उसकी एक इंच दाढ़ी भी बढ़ जाती है।