राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने पर पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर मांग की है कि बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को कलेक्टर दर के अनुसार वेतन दिया जाए.

इसे भी पढ़ें : कोरोना को दावत : दूसरे वेव की तबाही के बाद भी लापरवाही जारी, यहां उमड़ा हजारों का हुजूम

पीसीसी चीफ ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में बिजली विभाग में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से लिए गए कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, या फिर बहुत कम वेतन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कुशल, अर्द्धकुशल एवं श्रमिक वर्ग के काम के लिए वेतन तय होती है. जिसके अनुसार श्रमिकों को न्यूनतम राशि दी जाती है.

इसे भी पढ़ें : एमपी के इस जिले में कोरोना संक्रमित बच्चों का आंकड़ा 285, एक की मौत

कमलनाथ ने सीएम को बताया कि सरकार के इस नियम का पालन विद्युत कंपनियों में नहीं हो रहा है, ऐसे में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए सुनिश्रचित करें कि कलेक्टर दर अनुसार वेतन दिया जाए.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक ने एसडीएम के उतरवाए जूते, ये है मामला

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें