रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पीए (निज सहायक) ओम प्रकाश गुप्ता को यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नाबालिग बच्ची ने रायपुर महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाया है. उसमें कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं. ओपी ने नाबालिग बच्ची के साथ पहली बार रेप 2016 में किया था. उस समय वह 8वीं कक्षा में थी और उसकी उम्र 13 वर्ष के करीब थी. इसके बाद लगातार वह 2019 तक दुष्कर्म करता रहा. बच्ची का आरोप है कि उसने कई बार शिकायत भी करनी चाही, लेकिन गुप्ता उसे जान से मार देने की धमकी देता था. यहां तक की उनके रसूख के चलते कोई उसकी शिकायत भी नहीं सुन रहा था.
महिला थाना प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि राजनांदगांव की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में ओपी गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार रात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. राजेश शर्मा के माध्यम से वह ओपी गुप्ता के घर आई थी. बच्ची के पिता यह सोंचकर उसे रायपुर भेज दिए कि वह रायपुर में अच्छे से पढ़ेगी. बच्ची ओपी गुप्ता के घर में ही रह कर पढ़ रही थी और काम भी करती थी. गुप्ता 2016 से लगातार बच्ची से रेप की घटना को अंजाम देता आ रहा था.
उन्होंने बताया कि ओपी गुप्ता और उसकी पत्नी कमला गुप्ता के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी. जिसके बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. घर में अकेले होने का फायदा उठाकर बच्ची के साथ गलत काम कर रहा था. आरोपी ने नया रायपुर स्थित एक मकान और संतोषी नगर के एक मकान में बच्ची से रेप किया है. आरोपी के खिलाफ रेप और पास्को एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने ओमप्रकाश गुप्ता को देर रात न्यू राजेन्द्र नगर स्थित घर से गिरफ्तार किया है.
बच्ची का आरोप है कि उसे घर में कामकाज भी बहुत करवाया जाता था. उसे कमला गुप्ता चिखती चिल्लाती भी थी. साथ ही पति-पत्नी दोनों उससे अपना मसाज करवाते थे. बच्ची के पिता उससे मिलने बहुत कम आते थे. जब भी आते तो ओपी गुप्ता से पैसे लेकर जाते थे. एक दिन पति- पत्नी के बीच झगड़ा हो गया, तो पत्नी अपने घर चली गई. उसी दिन गुप्ता ने शराब पी और घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर पहले तो अपने झांसे में लिया, फिर बहला फुसलाया और कहा कि मुझसे प्यार करने की बात कही. मुझे अपने साथ सोने के लिए कहते थे. मना करने पर धमकी देते थे.
आरोपी गुप्ता उसके साथ 8वीं से लेकर 11वीं तक दुष्कर्म कर रहा था. उसने इस बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. बच्ची इस घटना के बाद काफी डरी सहमी हुई थी. उसने एक मानव समाज संस्था के जरिए महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले को लेकर संस्था के लोग 3 बजे प्रेस कॉंफ्रेन्स करेंगे.