अभिषेक मिश्रा, धमतरी. छत्तीसगढ़ में ईडी की छापेमारी के बाद राजनीतिक भूचाल आया हुआ है. भाजपा-कांग्रेस के बीच आमने-सामने की लड़ाई चल रही है. कांग्रेस पार्टी इसे सत्ता का दुरुपयोग बता रही है तो भाजपा इसे भ्रष्टाचार पर सही कार्रवाई बता रही है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, ईडी की कार्रवाई का छत्तीसगढ़ की राजनीति पर बड़ा असर पड़ने वाला है.

दरअसल बुधवार को अल्प प्रवास पर रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह वन विभाग रेस्ट हाउस पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. डॉ रमन सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं से हालचाल जाना. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि, ईडी की कार्रवाई का छत्तीसगढ़ की राजनीति पर बड़ा असर पड़ने वाला है. जैसे एक बोफोर्स कांड से दिल्ली की सरकार गिर गई थी. वैसे ही छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई से भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है और इसका भाजपा को चुनावी फायदा होगा.

उन्होंने कांग्रेस के अधिवेशन पर कहा कि, कांग्रेस के इस अधिवेशन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बड़े नेता आएंगे चर्चा करेंगे लेकिन ईडी और सीडी की जो कार्रवाई चल रही है, उससे आगामी चुनाव में जरूर फर्क पड़ेगा. छत्तीसगढ़ की जनता को पता चल रहा है कि करप्शन की सरकार है. एक बोफोर्स कांड से दिल्ली की सरकार गिर गई थी. वैसे ही छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई से भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है. उन्होंने कहा आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ उनकी सरकार बनेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक