प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंगलवार को कवर्धा में चुनावी सभाओं को संबोधित किये. रमन सिंह शाम लगभग 5 बजे कवर्धा पहुंचे. जहां अलग-अलग चार चुनावी सभा को संबोधित किया. शहर के नवीन बाजार, कैलाश नगर, ठाकुर पारा व भारत माता चौक में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही भाजपा के 15 वर्ष के कार्यकाल की जमकर गुणणान किया.
15 साल में लोगों के लिए पीने का साफ पानी, सीसी रोड समेत कई जरूरी काम किए हैं. इस दौरान उन्होनें कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि झूठे वायदे करके सत्ता हासिल कर लिये लेकिन साल भर बाद भी अपने वायदे पूरा नहीं कर पाये है. झूठ के बल पर सरकार चला रहे हैं.
रमन सिंह ने दावा किया कि इस बार के नगरीय निकाय चुनाव में कवर्धा सहित प्रदेश भर में भाजपा फिर से सत्ता में आएगी तथा कमल खिलेगा. डा सिंह ने सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि शराब बंदी का वायदा किया था, लेकिन आज शराब का ही मूल्य बढ़ा दिया है. शराब दुकान खुलने का समय भी बढ़ा दिये हैं. आज मदिरा प्रेमियों को शराब टैक्स देना पड रहा रहा है. वहीं कवर्धा में शराब ठेकेदार को पार्षद का टिकट दिये जाने पर कहा कि यह उनका (सीएम) शराब प्रेम ही है.
देखिये वीडियो-