नेहा केशरवानी, रायपुर. प्रदेश कार्यालय में हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, घोषणा पत्र के विषय में विचार-विमर्श चल रहा है और अपने अंतिम स्वरूप में है. इतना ही नहीं इस दौरान रमन सिंह कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही अपने प्रतिद्वंदी गिरीश देवांगन को लेकर भी तंज कसा है.

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व के लिए विभिन्न स्तर पर कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी को लेकर रमन सिंह ने कहा, संगठन की दृष्टि से स्थानीय स्तर पर प्रभारी बनाए हैं. जिला स्तर के प्रमुख लोगों को प्रभारी का दायित्व दिया है. प्रभारी के साथ एक संयोजक और संचालक एक विधानसभा में बनाया है. कोऑर्डिनेशन की दृष्टि से बाहरी नेताओं के कार्यक्रम के लिए अन्य स्थानों से भी कार्यकर्ता आए हैं, जो स्थानीय लोगों की मदद करेंगे.

राजनांदगांव में कांग्रेस ने गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाने को लेकर भी रमन सिंह ने तंज कसा है. कांग्रेस की रणनीति क्या है यह बताना उचित नहीं है, मगर राजनांदगांव के 3 लाख मतदाता में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं ढूंढ पाई. बाहरी लोगों को बुलाने की जरूरत क्यों पड़ गई.

गिरीश देवांगन के ’रमन सिंह के पास विजन नहीं है’ वाले सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा, मेरे विजन के बारे में उन्हें एक घंटा सोचना पड़ेगा. छग यहां तक पहुंचा है एक विजन को लेकर पहुंचा है. 15 साल जो काम हुए उसके पीछे एक विजन था,11. गिरीश भैया उस ऊंचाई तक पहुंचे नहीं है, इसलिए ज्यादा प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं समझता.

कांग्रेस ने बिरनपुर मामले को लेकर भाजपा पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है, जिस पर पूर्व सीएम ने पलटवार किया है. रमन सिंह ने कहा, ईश्वर साहू को यदि लगता है कि उसके बच्चे के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें सजा दिलाना उनका कर्तव्य है. इसलिए राजनीति की मैदान में उतारा है कि वह चुनाव जीते और सरकार बदलें, ताकि अपराधियों को जेल में डाला जाए. यह एक बाप का संकल्प है, इसमें कहां राजनीति.

दूसरे चरण के चुनाव को आगे बढ़ाने की मांग वाले सवाल पर रमन सिंह ने कहा, एक बार चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ गई है. उसके बाद कोई सोचे की चुनाव के समय में परिवर्तन हो सकता है, इसमें आपत्ति हो तो सूचना जरूर देनी चाहिए. पर मुझे नहीं लगता की यह संभव है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें