नितिन नामदेव, रायपुर. अवंती विहार में शनिवार को पूर्व सीएम रमन सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. ये प्रतिमा अवंती विहार व्यापारी संघ की ओर से लगवाई गई है. लोकार्पण के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रमन सिंह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में प्रथम अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति अवंती विहार के व्यापारी संघ द्वारा लगाई गई है. जिसमें स्थानीय राजकुमार राठी, अशोक गुप्ता, किशोर नायक सहित पूरे वार्ड के सभी प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

रमन सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान देश की राजनीति में सबसे बड़ा योगदान है. छत्तीसगढ़ का निर्माण अटल बिहारी वाजपेयी ने किया ये हम कभी नहीं भूल सकते. वे तीन बार प्रधानमंत्री रहे, जन संघ के अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे. कवि के रूप में, एक लेखक के रूप में, एक सरल हृदय व्यक्ति रहे हैं.

व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार राठी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की राजधानी रायपुर में पहली आदमकद मूर्ति की स्थापना अवंती विहार में की गई है.