लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन को लगाने से इंकार कर दिया है। वहीं इस वैक्सीन को भी बीजेपी की वैक्सीन करार दिया है.

शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन नहीं है, बल्कि जब हमारी सरकार आएगी तो जनता को मुफ्त में कोरोना का टीका मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि आज पूरे देश में कोरोना का टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) चल रहा है। ड्राई रन का मकसद टीकाकरण के लिए सरकार की तैयारियों को परखना है.

लेकिन इसी बीच आए अखिलेश यादव के बयान ने कोरोना वैक्सीन पर भी एक राजनीतिक बहस छेड़ दी है। उन्होंने वैक्सीन पर कई सवाल खड़ें कर दिए हैं.

इधर अखिलेश यादव के बयान पर DCM केशव मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं. वैक्सीन पर सवाल उठाना वैज्ञानिकों का अपमान है उन्हें इसको लेकर माफ़ी मांगना चहिये.