शब्बीर अहमद, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के एक और बड़े नेता ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि अगले दो साल तक चुनाव नहीं लड़ूंगी। अगले दो साल अपने आप को गंगा जी के कार्य में झोकना चाहती हूं। 2 साल में गंगा जी के काम को पूरा करूंगी। वहीं उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ की तारीफ की है।
लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, जरूरत पड़ने पर…
भाजपा की फायर ब्रांड नेता ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मेल कर स्पष्ट किया है कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, जरूरत पड़ने पर चुनाव प्रचार करूंगी। यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा साफ नहीं करेंगे तो मैं पत्र सार्वजनिक करूंगी। उन्होंने कहा कि उम्र में पीएम मोदी से छोटी हूं, लेकिन पार्टी में ज्यादा वरिष्ठ हूं। अंतिम समय तक राजनीति करूंगी, बीजेपी में रहूंगी।
प्रज्ञा ठाकुर का टिकट कटने पर जताई सहानुभूति
उमा भारती ने भोपाल की वर्तमान सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट कटने पर सहानुभूति जताई भी जताई है। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर ने हम लोगों के लिए बहुत दुख सहे। प्रज्ञा दीदी की वजह से आज हम जेल में नहीं है। उन पर भगवा आतंकवाद केस में हमारा नाम लेने का दवाब डाला गया। प्रज्ञा से इतना ही कहूंगी, हम सबको क्षमा करें।
अपने बल से खोलूंगी ताला
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि मैं चाहती हूं कि शिवराज सिंह चौहान 5 लाख वोटों से जीत हासिल करें। रायसेन किले में स्थापित शिव मंदिर पर उन्होंने कहा कि अब कभी शिवरात्रि पर रायसेन नहीं जाऊंगी। अपने बल से ताला खोलूंगी।
उमा भारती ने की कमलनाथ की तारीफ
वहीं उमा भारती ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ बहुत शानदार आदमी है। जब मैं सीएम थी तो वे छिंदवाड़ा क्षेत्र के काम के लिए आते थे। जिस दिन कमलनाथ की सरकार गिरी, शपथ के बाद मैं कमलनाथ से मिलने गई थी। उनके साथ कॉफी पीते हुए मैंने कहा कि दादा ऐसे अप-डाउन राजनीति में आते रहते है। कौन आएगा जाएगा इसे छोड़िए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक