मनेंद्रगढ़। पूर्व विधायक विनय जायसवाल को रेल रोको आंदोलन में शामिल होने के लिए रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक विनय जायसवाल, चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल और कांग्रेस पार्षद रेलवे थाने पहुंचे थे.

बता दें कि रेलवे पुलिस ने रेल रोको आंदोलन के दौरान प्रदर्शन को लेकर विनय जायसवाल सहित करीब 25 कांग्रेस के नेताओं को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था. सभी कांग्रेस नेताओं के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है.

क्या है पूरा मामला

26.10.2021 को नागपुर रोड रेलवे बंद फाटक के पास भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं कोतमा विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील सर्राफ के नेतृत्व में उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा रेलवे पटरी पर बैठकर कोरोना  काल से बंद पड़ी यात्री ट्रेनों को पुनः चालू करवाने रेल रोको धरना प्रदर्शन किया गया था.

  इसके संबंध में आरपीएफ पोस्ट मनेंद्रगढ़ में अपराध क्रमांक 66/2021 दिनांक 26.10. 2021 धारा 174(A),146 147,145 रेल अधिनियम दर्ज किया गया था. 20 दिसंबर 2023 को सम्मन के आधार पर पूर्व विधायक डॉ विनय जायसवाल एवं उनकी पत्नी कंचन जायसवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पोस्ट पर आकर समय 16:40 बजे गिरफ्तारी दिए. इस मामले में अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये पूरी कार्रवाई आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनीता मिंज के नेतृत्व में की गई.

1. विनय जायसवाल( आंदोलन के नेतृत्वकर्ता)

 2.कंचन जायसवाल (महापौर)

 3.शिवराम प्रधान

4.इंद्रजीत सिंह

5.नीता डे

 6. शहाबुद्दीन

 7.गायत्री बिरहा

 8.प्रताप कुमार चौहान

 9.सनी कुमार                        

10 . शैल कुमारी  

11 शिवकुमार महाराणा