स्पोर्ट्स डेस्क. वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) ने मंगलवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मैच के बाद भारत के उभरते हुए युवा खिलाड़ियों का साक्षात्कार लिया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच (IND vs WI) ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद (Brian Lara Cricket Stadium) में खेला गया, जिसमें मेहमान टीम ने 200 रन से विशाल जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लारा ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ बातचीत की. इसमें दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए. साथ ही ब्रायन लारा भी युवाओं की हौसला अफजाई करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि, लारा भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं. उन्होंने कहा कि, भारत मेरे लिए दूसरे घर जैसा है और वहां के युवा खिलाड़ियों को यहां आकर खेलता देख काफी गर्व महसूस हो रहा है. इस इंटरव्यू का वीडियो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने जारी किया. बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए तीन मिनट के वीडियो में दिग्गज लारा ने ईशान से युवा खिलाड़ियों को संदेश देने के लिए कहा, जिस पर रांची के खिलाड़ी ने कहा कि, सबसे ज्यादा जरुरी आपके अंदर की भूख है. ईशान ने कहा आप अपनी टीम, अपने परिवार और अपने लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. खासतौर से आपके जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से मिलना और बातचीत करना युवाओं को काफी मदद करता है. युवाओं को आपके जैसे खिलाड़ियों के अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिलता है.

साक्षात्कार के दौरान ईशान ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि, किस तरह से एक बार लारा ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था. उन्होंने कहा कि, मैं आपसे हमेशा से सीखता आया हूं, एक बार आपने मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था, तब मैं चौंक गया था. मुझे लगा कि आप जैसे दिग्गज मुझे मैसेज कैसे कर सकते हैं, यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी. अब यहां (जहां आपका नाम बोर्ड पर लिखा है) आकर अच्छा प्रदर्शन करना मेरे लिए काफी विशेष बात है. ईशान ने कहा कि, मुझे आपके मैच की हाईलाईट्स देखना पसंद है. मैंने आपकी पारियां देखी हैं, किस तरह से आप शॉट लगाते थे.

गौरतलब है कि, लारा ने गिल का भी इंटरव्यू लिया. 54 वर्षीय पूर्व दिग्गज ने गिल से त्रिनिदाद में मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा. इस पर भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि, यहां सुविधाएं काफी अच्छी हैं. मैं यहां पहले भी आ चुका हूं. 2019 में मैंने यहां दोहरा शतक लगाया था, तो मेरे लिए यह मैदान हमेशा से अच्छा रहा है. गिल ने लारा के बारे में कहा कि, मैंने हमेशा से आपको गेंदबाजों की धुनाई करते देखा है. किस तरह से आप चुनौती लेते थे, खास तौर से लाल गेंद के खेल में. जब मैं छोटा था तो आपकी पारी मुझे हमेशा से प्रभावित करती थीं कि, किस तरह से आप खेल पर हावी हो जाते थे. भारतीय टीम वनडे सीरीज के बाद गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेलेगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें