हवाना। क्यूबा के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के सबसे बड़े बेटे डियाज बलार्ट ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वे काफी समय से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज चल रहा था. वे पेशे से न्यूक्लियर साइंटिस्ट थे.

एक ज़माने में डियाज बलार्ट क्यूबा के न्यूक्लियर प्रोग्राम के चीफ रह चुके थे. हालांकि बाद में पिता फिदेल कास्त्रो ने ही उन्हें इस पद से बर्खास्त कर दिया था. बलार्ट ने सोवियत संघ में न्यूक्लियर फिजिक्स की पढ़ाई की थी. उनकी मां का नाम मिर्टा डियाज बलार्ट था. वे बिल्कुल अपने पिता की तरह नज़र आते थे, इसलिए उन्हें फिडेलिटो भी कहते थे.

फिलहाल डियाज बलार्ट क्यूबा काउंसिल ऑफ स्टेट और वहां की साइंस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट के एडवाइजर थे.

वहीं अगर उनके पिता फिदेल कास्त्रो की बात करें, तो वे क्यूबा के क्रांतिकारी नेता थे. उन्होंने 1959 में रेवोल्यूशन के जरिए अमेरिका सपोर्टेड फुल्गेंकियो बतिस्ता की तानाशाही को उखाड़ फेंका था और सत्ता में आए थे. वे 1976 तक क्यूबा के प्रधानमंत्री भी रहे. वहीं 1976 से 2008 तक क्यूबा के राष्ट्रपति रहे. उनका दावा था कि अमेरिका ने 634 बार उनकी मौत की साजिश रची थी. फिदेल कास्त्रो का निधन 25 नवंबर 2016 को 90 साल की उम्र में हो गया था.