अजयारविंद नामदेव, शहडोल. Lok Sabha Election 2024 का शंखनाद हो चुका है. सियासी सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं. किसे टिकट मिलेगा, किसे टिकट नहीं मिलेगा इसकी चर्चा भी हर चौक चौराहे पर हो रही है. शहडोल लोकसभा सीट आदिवासी सीट है और इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नज़र है. एक ओर जंहा भाजपा अभी अपने उम्मीदवार को लेकर रायसुमारी कर रही तो वहीं दूसरी ओर सिंधिया खेमे की कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई उमरिया जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने शहडोल लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के रूप में खुद के नाम का ऐलान करते हुए दावेदारी ठोकी है. जिसको लेकर एक बार फिर शहडोल में राजनीति गरमा गई है.

Lok Sabha Election 2024: विदिशा से शिवराज सिंह का नाम तय! आज आ सकती है BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, भोपाल से नए चेहरे को मिल सकता है मौका

ज्ञानवती सिंह ने ठोकी दावेदारी

दरअसल, चुनावी रणभेरी बजते ही सूबे की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चुने जाने के लिए सियासी दल मैराथन मंथन कर रहे हैं. विंध्य अंचल की शहडोल सीट पर भाजपा किसी महिला प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है, इसको लेकर अभी मंथन जारी है. लेकिन इसी बीच सिंधिया खेमे की अभी हाल के ही कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई उमरिया जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने शहडोल लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी ठोकी है.

‘देश में फैले अन्याय को दूर करेगी राहुल गांधी की यात्रा’: कांग्रेस विधायक ने BJP को घेरा, अमित शाह पर भी किया पलटवार

Lok Sabha Election को लेकर शहडोल पहुंचे थे CG के सीएम

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर शहडोल में हलचल तेज है. लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र फूंकने के लिए छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शहडोल पहुंचे थे. जंहा वे भाजपा कार्यालय में लोकसभा प्रबंधन समिति की कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के पदाधिकरी व कार्यक्रताओं को जीत का मूल मंत्र दिए. इस दौरान उस कार्यक्रम में शामिल होने आई कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई सिंधिया खेमे के उमारिया जिले की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने शहडोल की सबसे अहम लोकसभा शीट कीं उम्मीदवार की दौड़ में खुद को सबसे आगे बताया.

क्या UCC में आदिवासियों को भी किया जाएगा शामिल ? दिग्विजय ने MP सरकार से किया सवाल, RSS को बताया नफरत फैलाने वाला

शहडोल Lok Sabha से इनका नाम आगे

ज्ञानवती सिंह ने अपने खुद के नाम का ऐलान कर दिया है. उनके नाम के ऐलान के बाद शहडोल में राजनीति गरमा गई है. जबकि पार्टी अभी उम्मीदवार के नाम की रायशुमारी कर रही है. गौरतलब है कि शहडोल लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा से सांसद हिमाद्री सिंह का नाम सबसे आगे है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H