आगरा. शाहगंज थाना क्षेत्र के मानस नगर से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. जहां फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल को ठगों ने दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर दिया. ठगों ने व्हाट्सएप कॉल करके उन्हें केस में फंसाने की धमकी दी. धमकी देकर आरोपियों ने अपने खाते में 99 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिया.

जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने CBI अधिकारी बन दो घंटे तक पीड़िता को डिजिटल अरेस्ट कर रखा था. बच्चों के अपहरण की रकम भेजने के नाम गिरफ्तार करने की धमकी भी दी. बता दें कि पीड़िता शिवांकिता दीक्षित 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रह चुकी हैं.

इसे भी पढ़ें : बीजेपी के ‘बलात्कारी’ नेता: भाजपा नेत्री ने भाजपा नेताओं पर लगाया था गैंगरेप का आरोप, 1 दरिंदा हुआ गिरफ्तार, ये है ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ की पूरी कहानी…

24 से ज्यादा बच्चों का अपहरण…

मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. जहां शाम करीब चार बजे उनके पास एक फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया. आरोपी ने कहा कि आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम पर दिल्ली में एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है. खाते में मानव तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और 24 से ज्यादा बच्चों के अपहरण करके उनके परिजन से ली गई फिरौती की रकम स्थानांतरित की गई है. इस आधार पर ठगों ने शिवांकिता को दो घंटे तक प्रताड़ित किया और उससे रुपये भी ट्रांसफर कराए.