शब्बीर अहमद,भोपाल। देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. जिसमें से चार राज्यों में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) एक तरफा जीत रही है. पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह सोलंकी ने आप की जमकर तारीफ की है.

जीत की जश्न में भगवा रंग में रंगे गृहमंत्री: भगवा पगड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचे नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस ने उठाए सवाल, अध्यक्ष बोले- शादी में केवल दूल्हा ही नहीं और लोग भी बांधते हैं पगड़ी

आप की कार्यशैली का अनुकरण करने की जरूरत

पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह सोलंकी ने ट्वीट कर लिखा है कि आम आदमी पार्टी जब जीतती है, तो सभी का सूपड़ा साफ कर देती है. उसकी कार्यशैली का अनुकरण करने की जरूरत है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता की यह तारीफ बताती है कि आप किस तरह से अपने कार्यशैली के साथ आगे बढ़ रही है.

बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोटों की गिनती जारी है. रुझानों के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी का स्वीप ऐसा था कि कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल जैसी पार्टियों का सफाया हो गया. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर आप 90, कांग्रेस 18, शिरोमणि अकाली दल 6 और बीजेपी+2 सीटों पर आगे चल रही है. पंजाब में आप की सरकार बनती दिख रही है.

भोपाल में होली से पहले खेली गई जीत की होली

पांच राज्यों के परिणाम से भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित है. होली से पहले भोपाल में होली खेली गई. एक दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया. जीत के जश्न में बीजेपी कार्यकर्ता डूबे हुए हैं. ढोलक की थाप पर बीजेपी कार्यकर्ता थिरक रहे हैं. ‘जो राम को लाए हैं उन्हें ही सत्ता मिलेगी’ की नारे लगाए गए.

4 राज्यों में बीजेपी की बढ़त: विधायकों ने शिवराज का कराया मुंह मीठा, CM बोले- अब आंतक और गुंडागर्दी फैलाने वालों का राजनीति में कोई स्थान नहीं, ये पीएम मोदी के प्रति जनता के विश्वास का विजय है

योगी की जीत पर व्यापारी ने फ्री में बाटी सब्जी

इधर बीजेपी की रुझानों में जीत पर भोपाल में एक सब्जी व्यापारी ने फ्री में अपनी सब्जी बाट दी. योगी आदित्यनाथ की जीत पर फ्री में सब्जी बाटी. आम जनता ने जमकर फ्री में सब्जी ली. सब्जी व्यापारी का कहना है कि मैंने पूरे मोहल्ले में फ्री में सब्जी बाटी है. किसी से भी पैसे नहीं लिया. आम जनता भी महंगाई के इस दौर में मुफ्त में सब्जी पाकर खुश नजर आए.

Election Result 2022: 5 राज्यों के रुझान के बाद दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए सवाल, केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया पलटवार, बोले- यह फैशन बन गया, जब चुनाव हारते हैं, तो EVM को सामने लाते हैं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus