अमृतांशी जोशी, भोपाल। कांग्रेस में अंतर्कलह रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह पहले ही दिग्गज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) और आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने इस्तीफा दे दिया था। अब दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Former governor Aziz Qureshi)ने बागी तेवर दिखाए है। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर दरबारियों और चाटुकारों को पद नहीं देने की अपील की है। पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि अगर मेरी बात नहीं सुनी गई तो आमरण अनशन करूंगा।
वहीं पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी द्वारा सोनिया गांधी को पत्र लिखने पर बीजेपी ने तंज कसा है। पूर्व राज्यपाल के पत्र पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि कुरैशी समेत बहुत से लोग हैं, जो कांग्रेस छोड़कर जाने वाले हैं। सिर्फ़ गिनती के चार लोग ही कांग्रेस और गांधी परिवार के पास बचने वाले हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने भूतपूर्व केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दिये गये बयान और कांग्रेस छोड़ने के निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए उसे खेद जनक, चिन्ताजनक, और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा है कि जिन्हें कांग्रेस ने सब कुछ दिया जो लोग 40-50 साल तक हर सुविधा, लाभ सम्मान प्राप्त करते रहे उन्हें, ऐसा निर्णय लेते हुए चुल्लूभर पानी में डूब मर जाना चाहिए था। कुरैशी ने आगे कहा है कि कांग्रेस एक आंदोलन, एक क्रांति एक विचार, एक संघर्ष, एक बलिदान एक तपस्या एक कुर्बानी एक वलबला, एक जज़बा, एक सेवा और मानवता की तमाम उचित मूल्यों की संरक्षण करने वाली संस्था का नाम है। जिस पर अवसर वादियों के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ही मध्यप्रदेश कांग्रेस की तकदीर बदल सकते हैं
अजीज कुरैशी ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर और उनके नेतृत्व पर संपूर्ण विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत, परिश्रम और इमानदारी एक एक बार फिर प्रदेश मे कांग्रेस का झण्डा बुलन्द होगा। इसी तरह कुरैशी ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मेहनत और काम पर पूरा विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रदेश में केवल कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दो ऐसे नेता हैं, जो मध्यप्रदेश कांग्रेस की तकदीर बदल सकते हैं। हालांकि उसके लिए यह जरूरी है कि उनके आस पास दरबारियों, अवसर दागियों, चाटुकरों और दो नम्बर के कांग्रेसियों की जो फौज इकट्ठा हो गई है। उसको वह सफाया करें। पिछले नगर पालिका/नगर पंचायत/नगर निगम/जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत आदि के चुनाव में जिस तरह विधायकों के कहने पर टिकिट बांटे गए और उनका जो परिणाम हुआ वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उसी तरह जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों के नेतृत्व में जो नतीजे सामने आएवह भी निराशा-जनक है। कुरैशी ने मांग की है कि ऐसे तमाम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को तत्काल प्रभव से अलग कर देना चाहिए और उसी तरह विधायकों के कहने पर टिकिट बांटे गए थे उसका भी उनसे हिसाब लेना चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक