रायपुर। सरकार के खर्चे से निजी मेडिकल कॉलेजों में पेमेंट सीट से छात्रों को एसबीबीएस कराए जाने पर पूर्व आईएएस व बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश को धन्यवाद दिया है. वो इस महत्त्वपूर्ण विषय पर लगातार मांग रख रहे थे. उन्होंने कहा कि आपने गलती के बाद इस विषय में सकारात्मक निर्णय लिया. 

पूर्व आईएएस व बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने कहा कि दंतेवाड़ा की 25 से अधिक आदिवासी बहनें सरकारी गलती के कारण क्वालिफाई करने के बावजूद डॉक्टर नहीं बन पा रही थीं. अब इन सभी बच्चियों को मुख्यमंत्री सरकार के खर्च से निजी मेडिकल कालेजों में पेमेंट सीट से MBBS कराने का निर्णय लिया है. मैं भी इस महत्त्वपूर्ण विषय पर लगातार मांग रख रहा था. आपने गलती के बाद, इस विषय में सकारात्मक निर्णय लिया. इसके ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश, कलेक्टर और उनकी टीम को धन्यवाद दिया. 

बता दें कि नेटवर्क और अन्य तकनीकी कारणों से नीट क्वालिफाई करने के बाद दंतेवाड़ा जिले के 27 छात्र-छात्राएं जो काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय पर अपना पंजीयन नहीं करा सके थे, उन्हें अब प्रदेश के निजी कॉलेजों में पेमेंट सीट पर प्रवेश दिलाने सीएम बघेल ने निर्देश दिए है. इन बच्चों का भविष्य अब सरकार संवारेगी. छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार है कि एमबीबीएस के लिए निजी कॉलेजों के पेमेंट सीट में बच्चों को राज्य सरकार के खर्च पर दाखिला दिलाया जाएगा.