दिल्ली. देश भर में कोरोना ने एक बार फिर भयावह रूप ले लिया है. हर कोई इसकी चपेट में आने लगा है. अब तक बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से भई कई सिलेब्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है. इसी कड़ी में अब गौतम गंभीर का नाम भी जुड़ गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने सम्पर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि हल्के लक्षण पाए जाने के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वह सभी अपना टेस्ट करवा लें और सुरक्षित रहें.
इसे भी पढ़ें – इस आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैदान में मचाया तहलका, 72 गेंद में ठोक डाले 237 रन…
After experiencing mild symptoms, I tested positive for COVID today. Requesting everyone who came into my contact to get themselves tested. #StaySafe
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 25, 2022
बता दें कि गौतम गंभीर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ टीम ने बीते दिन अपने नाम का ऐलान किया है, गौतम गंभीर इसी टीम के मेंटर बने हैं. लखनऊ टीम ने अपना नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखा है, जो आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम भी है.
इसे भी पढ़ें – सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, रेफरी ने सुनाई ये सजा…
पूर्व में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेल चुके गौतम गंभीर दो बार के आईपीएल विनर कप्तान हैं. लेकिन अब वह लखनऊ टीम को मेंटरशिप करेंगे. लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक