स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) की कार का मंगलवार की रात एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में वह और उनका बेटा बाल बाल बच गए. उनकी एसयूवी को एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी को काफी क्षति पहुंची है. पुलिस ने इस एक्सीडेंट में एक्शन लेते हुए कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इस एक्सीडेंट से पिछले वर्श ऋषभ पंत के भयावह कार हादसे की यादें ताजा हो गई.

बता दें कि, प्रवीण के पास लैंड रोवर कार थी. वह रात के करीब 9.30 बजे मेरठ में पांडव नगर से आ रहे थे. इस बीच गाड़ी जैसे ही कमिश्नर के आवास तक पहुंची, कैंटर और उनकी गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हुई. ऐसे में गाड़ी को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है लेकिन प्रवीण और उनके बेटे को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

दाएं हाथ के इस स्विंग गेंदबाज ने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए कई मौकों पर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. 2008 सीबी सीरीज में एमएस धोनी की कप्तानी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर जीत में अहम योगदान दिया था. प्रवीण अब तक भारत के लिए छह टेस्ट, 68 वनडे और 10 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं प्रवीण 119 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं. उनके नाम टेस्ट में 27, वनडे में 77, टी20 अंतरराष्ट्रीय में आठ और आईपीएल में 90 विकेट दर्ज है.

प्रवीण ने बताया कि वह और उनका बेटा ठीक हैं. उन्होंने कहा कि यह और भयानक हो सकता था लेकिन भगवान के शुक्र से हम ठीक है. मैं अपने भतीजे को छोड़ने गया था जब एक बड़े से ट्रक ने रात 9.30 के करीब मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी. यह बड़ी कार थी तो हम बच गए. उन्होंने कहा कि पहले मुझे लगा कि बम्पर टूटा होगा लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.