कुंदन कुमार, पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के चेयरमैन आलोक राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हैरानी की बात यह है कि नियुक्ति के महज 4 दिनों बाद ही पूर्व आईपीएस आलोक राज ने अपने पद से इस्तीफा दे तिया। नए साल के पहले दिन 01/01 2026 को BSSC चेयरमैन के पद पर उनकी नियुक्ति हुई थी। फिलहाल आलोक राज ने निजी कारणों का हवाला देते हुए BSSC चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को अपने इस्तीफे की कॉपी सौंपी है।
आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। कुछ समय के लिए वह बिहार के डीजीपी भी बनाए गए थे। बिहार सरकार ने उन्हें नए साल के अवसर पर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए आलोक राज को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था।
आपको बता दें कि आलोक राज बीते 31 दिसंबर 2025 को ही आईपीएस की सेवा से रिटायर हुए थे। सरकार ने 1 जनवरी 2026 से उन्हें BSSC के चेयरमैन के पद की जिम्मेवार सौंपी थी। दो दिन पहले ही आलोक राज ने BSSC के चेयरमैन के पद पर ज्वॉइन किया था लेकिन दो दिन बाद ही उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


