नई दिल्ली। जनता दल यूनाईडेट के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा के दिल्ली कार्यालय में उन्हें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इसके पहले नीतीश कुमार के साथ विवाद पैदा होने पर उन्होंने जद-यू छोड़ दिया था.
धर्मेंद्र प्रधान ने आरसीपी सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि बिहार में एक कानून का राज स्थापित हो, बिहार में विकास हो, महिलाओं की सुरक्षा हो, नौजवानों को रोजगार मिले. इस दिशा में अटल बिहारी बाजपेयी के समय जार्ज फर्नांडीज के मार्गदर्शन में एक राजनीतिक गठबंधन हुआ था. आज के बिहार को पटरी पर लाने के लिए उस गठबंधन की बड़ी भूमिका रही. लेकिन अपने निहीत राजनीतिक उद्देश्य के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छुरा घोंपते रहे. बिहार के अंदर विकास चाहिए, सुशासन चाहिए.
नीतीश को ‘सी’ से बहुत लगाव
आरसीपी सिंह ने इस दौरान कहा कि नीतीश कुमार का मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. बहुत बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं. गए किस काम के लिए हैं, जहां सोचिएं, देश कहां चला गया और बिहार आज कहां खड़ा है. पहले क्या बात करते थे, क्राइम के खिलाफ हूं, करप्शन के खिलाफ हूं. उनको ‘सी’ शब्द से बड़ा प्रेम रहता है. लेकिन सी से चेयर भी होता है, और कुर्सी के लिए ही वे आजकल सब काम में लगे हुए हैं.
दोबारा नहीं भेजा राज्यसभा
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, जनता दल यूनाईडेट के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को और कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता था, यही वजह है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान मिला था. लेकिन अचानक दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी और उन्हें दोबारा राज्यसभा में नहीं भेजने और इसके बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल से उनके हटने के साथ ही नीतीश कुमार से खटपट की बातें सही साबित हो गई.
साथी पहले ही भाजपा में
आखिरकार नीतीश कुमार के साथ तनातनी के बीच आरसीपी सिंह ने बीते साल अगस्त में जद-यू से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही उनके भाजपा में जाने के कयास लगाए जाने लगे थे, जो आज हकीकत में तब्दील हो गए. इसके पहले आरसीपी सिंह के निकटस्थ माने जाने वाले जद-यू प्रवक्ता अजय आलोक ने पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा की सदस्यता ले चुके हैं.
ताजातरीन खबरें –
- डबल इंजन की सरकार में किसान बेहाल: अन्नदाताओं के ‘भूमि बचाओ आंदोलन’ को 500 दिन पूरे, ताली और थाली बजाकर निकाला जुलूस
- NielsenIQ: भारतीयों ने बदली खाने की आदतें, कम कैलोरी और कम फैट वाले स्नैक्स की मांग बढ़ी…
- नए कप्तान लाल उमेंद सिंह ने संभाला पदभार, रायपुर में काम करने का रहा है लंबा अनुभव
- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण को 3 साल पूरे : परिसर में 24 घंटे तक होगा रुद्राभिषेक, विश्व की मंगलकामना के लिए किया जाएगा यज्ञ
- सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर नेता प्रतिपक्ष का तंजः उमंग सिंघार बोले- जो योजनाएं चल रही उसमें नया कुछ नहीं, जिन योजनाओं में घोटाले हुए उन पर मौन
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक