भोपाल. महिला कांग्रेस की बैठक में भाग लेने आई पूर्व विधायक शबनम मौसी बैठक से नाराज हो कर बाहर निकली. उन्होंने कांग्रेस पर अपमान करने का आरोप भी लगाया. अपने अपमान से आहत शबनम मौसी बोली किन्नर का श्राप खतरनाक होता है.
शबनम मौसी देश की पहली किन्नर विधायक भी रही हैं. शबनम मौसी वर्ष 1999 में शहडोल के सोहागपुर से चुनाव लड़ी थी और जनता ने बीजेपी-कांग्रेस उम्मीदवारों को नकारते हुए किन्नर शबनम मौसी को जिताकर मध्यप्रदेश की विधानसभा में पहुंचा दिया. हालांकि, शबनम मौसी का बाद में कहना था कि उन्हें कांग्रेस की विचारधारा पसंद है.
पूर्व विधायक शबनम मौसी आज कांग्रेस की सदस्यता लेने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची. यहां महिला कांग्रेस की बैठक चल रही थी. लेकिन, उन्हें मेम्बरशिप देने की वजह कुछ ऐसी बाते कह दी गईं कि शबनम मौसी आहत हो गईं.
इसके बाद वह आंखों में आंसूं लेकर पीसीसी से बाहर निकल आई. जाते जाते वह कह गई कि कांग्रेस किसी की बपौती नहीं है, कांग्रेस सबकी पार्टी है. किन्नर का तिरष्कार करना ठीक नहीं है. किन्नर किसी का बुरा नहीं करते, लेकिन अपने अपमान पर श्राप देते हैं.
देखिये वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9ug7WaEsm98[/embedyt]