रायपुर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार को घेरने व्यापक रणनीति बनाई गई है. साथ ही मोहम्मद अकबर ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. रविन्द्र चौबे ने कहा कि राफेल डील मामले में सभी जिलों में प्रेसवार्ता होगी. जिलों में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि रमन सरकार पर आरोप पत्र तैयार कर लिया गया है. आरोप पत्र समिति के संयोजक मो. अकबर के नेतृत्व में तैयार आरोप पत्र को जनता के बीच कांग्रेस लेकर जाएगी. रमन सरकार के नान-धान-खदान घोटाले की पोल खोली जाएगी.

चुनाव में फर्जी मतदाताओं को लेकर हल्ला बोला जाएगा. मोबाइल बांटने की योजना की सच्चाई भी कांग्रेस सामने लाएगी. सरकारी पैसों के दुरुप्रयोग हो रहा है. इसमें हम चुनाव आयोग से मांग करेंगे मोबाइल में रमन सिंह की तस्वीर को लेकर शिकायत करेंगे. हम चुनाव आयोग से पूछना चाहते हैं कि क्या आयोग आचार संहिता लगने के रमन सिंह की तस्वीर वाले स्मार्ट फोन को जब्त करेगा?

वहीँ प्रेस वार्ता में मोहम्मद अकबर ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की एक ही चरण में चुनाव कराए. इस मामले को लेकर चुनाव आयोग गंभीर नजर आया है. इसके साथ हमारी चुनाव आयोग से भी शिकायत थी बीते चुनाव में बैलेट यूनिट को उल्टा रखा गया था. खास तौर पर कवर्धा में.

लिहाजा हमने मांग की है कि बैलेट यूनिट से छेड़छाड़ न की जाए. साथ ही बैरियर नाके से सत्ता पक्ष की ओर मतदाताओं को लुभाने सामग्रियां बांटी थी लिहाजा इस पर नजर रखी जाए. शराब की बिक्री को नियंत्रित रखने की मांग हमने की है. वही बस्तर में ईवीएम को ले जाने और लाने के दौरान कांग्रेस पार्टी का एजेंट भी साथ हो.