Former CM resigned from Congress. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections 2024) से पहले कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं. इंडी एलायंस में फूट के बाद अब एक और बड़ा झटका पार्टी को लगा है. एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चव्हाण ने बीते बुधवार दोपहर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद दरवाजे में काफी देर तक चर्चा हुई थी. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

बता दें कि पूर्व सीएम अशोक चव्हाण नांदेड से कांग्रेस के विधायक हैं. वह पिछले काफी दिनों से पार्टी से नाराज बताए जा रहे थे. अब उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. चर्चा ये भी है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेज सकती है.

जानकारी के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता आशीष शेलार और मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा बीजेपी ऑफिस में मौजूद हैं. वहीं कुछ ही देर में देवेंद्र फडवणीस बीजेपी ऑफिस पहुंच सकते हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक