हेमन्त शर्मा रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा सरकारी बंगला खाली नहीं करने के मामले में प्रदर्शन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुणाल शुक्ला को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें सिविल लाइन थाना में रखा गया है.  सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टविस्ट कुणाल शुक्ला पूर्व की दी गई चेतावनी के अनुसार गुरुवार को बृजमोहन अग्रवाल के शंकर नगर स्थित सरकारी निवास के सामने धरने पर बैठे थे.

कुणाल शुक्ला अपने साथ महात्मा गांधी और गुरु घासीदास बाबा की तस्वीरें लेकर धरने पर बैठ गए थे और बंगला खाली करने नारा लगा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाना लेकर आ गई. जहां थाना के भीतर भी उन्होंने अनशन शुरु कर दिया है.

आपको बता दें शंकर नगर स्थित बंगला नंबर बी- 5/1 बृजमोहन अग्रवाल को उस वक्त अलॉट हुआ था जब वे मंत्री थे. चुनाव में सत्ता परिवर्तन के बाद नए मंत्रियों को बंगला आबंटित किया गया. बृजमोहन अग्रवाल जिस बंगले में रहते हैं उसे मंत्री गुरु रुद्र कुमार को आबंटित किया गया है लेकिन लगभग पांच महीने बीतने को आए हैं अभी भी बृजमोहन अग्रवाल बंगले में काबिज हैं. दो दिन पहले ही आबंटित बंगला अभी तक नहीं मिलने को लेकर गुरु रुद्र कुमार का भी दर्द सामने आया था.

देखिये वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Y7Q1Jnbr4m0[/embedyt]