पूर्व मंत्री ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कांग्रेस के नेता ने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर खुद को गोली मार ली. उस पर उनकी पुत्रवधु ने पोती से यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे, इसी वजह से वे परेशान चल रहे थे. पुलिस के अनुसार पूर्व मंत्री पारिवारिक विवाद में बहू के द्वारा उन पर लगाए गए गंभीर आरोपों से आहत थे. वह पारिवारिक विवाद और इस संबंध में बहू की तरफ से लगाए गए आरोपों को लेकर बेहद तनाव महसूस कर रहे थे.

उत्तराखंड के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री कांग्रेस के राजेंद्र बहुगुणा ने बुधवार को हल्द्वानी में ओवरहेड टैंक पर चढ़कर खुद को गोली मार ली. नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट के मुताबिक बहुगुणा के खिलाफ तीन दिन पहले पोती से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिससे वो आहत थे. बहुगुणा ने खुद बुधवार को 112 नंबर पर पुलिस को कॉल कर बताया कि वो टैंक के ऊपर चढ़ कर आत्महत्या कर रहे हैं. आत्महत्या करने से पहले मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाउडस्पीकर की मदद से बहुगुणा को समझाने की कोशिश की पर पूर्व मंत्री बार-बार पुलिस को बताते रहे कि वो बेगुनाह हैं. बाद में बहुगुणा ने अपने सीने पर गोली मार ली और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें – ‘BJP कार्यकर्ताओं का आना मना है’ इस थाने में लगा पोस्टर, जानें पूरा मामला

पुलिस ने इस पूरे मामले में पूर्व मंत्री राजेंद्र बहुगुणा की बहू, समधी और पड़ोसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. राजेंद्र बहुगुणा के बेटे अजय की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पड़ोसियों के अनुसार बहू ने उनके ऊपर पोती से जब दुराचार का आरोप लगाया था, उससे वे बेहद आहत हो गए. अभी इस मामले में पुलिस ने बच्ची का बयान नहीं लिए थे. राजेंद्र बहुगुणा के परिवार में काफी समय से कलह चल रही थी. उनके बेटे का अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था. वह पति से दूर घर के दूसरे कमरे में रह रही थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक