सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी तो पूरा घर स्कूल पहुंच जाता है। ऐसे में शिक्षक कैसे पढ़ाए ? इसलिए अब टीचर भी ऐसे हो गए कि छात्रों से कहते हैं तुम पढ़ो हम मोबाइल देखेंगे।
दरअसल, ग्वालियर के डबरा में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने जिला स्तरीय महिला शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाली करीब 10 महिलाओं का सम्मान हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री इमरती देवी रही। हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों बटोरने वाली इमरती देवी ने शिक्षकों के बीच कहा कि शिक्षा का बहुत महत्व है लेकिन शिक्षा के साथ ही विवेक और बुद्धि भी होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन का बड़ा ऐलान: इस तारीख को टॉपर छात्रों को मिलेगी फ्री स्कूटी, 55 लाख विद्यार्थियों को ड्रेस के लिए दिए 330 करोड़
इमरती ने अपने बचपन का सुनाया वाक्या!
उन्होंने आगे कहा कि हम भी पड़े लिखे नहीं हैं, वो तो नेता हैं इसलिए इतना बोल लेते हैं। इमरती ने बताया कि वह जब गांव में 5वी में पढ़ रही थी, तब शिक्षक ने कहा था जिन्हें पंडित जी बोलते हैं कि 12 का पहाड़ा पढ़ो। बीच में भूल गए नहीं पढ़ पाए और उन्होंने पिटाई कर दी तब से मैंने कहा कि अब मर जाएंगे लेकिन स्कूल नहीं जाएंगे। उस समय मास्टर की पिटाई के बाद भी परिजन कुछ नहीं कहते थे।
ये भी पढ़ें: शिक्षक दिवस पर सीएम की बड़ी घोषणाः शिक्षकों को मिलेगा चौथे वेतनमान का लाभ, डॉ मोहन बोले- संस्कार शिक्षक ही दे सकते हैं
पीएम मोदी की तारीफ
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि अब अगर किसी शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी तो पूरा घर स्कूल पहुंच जाता है। ऐसे में टीचर कैसे पढ़ाए इसलिए अब शिक्षक भी ऐसे हो गए ति छात्रों से कहते हैं तुम पढ़ो हम मोबाइल देखेंगे। इतना ही नहीं इमरती देवी ने कहा कि आज महिलाओं की संख्या लगातार शासकीय विभागों में बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए है। कार्यक्रम के दौरान संयोजक ममता राठौर, मृदुला सचिन सिंह, सरोज सिंह डबरा शहर अध्यक्ष के साथ ही बड़ी संख्या में शिक्षक और उनके परिजन मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें