सदफ हामिद, भोपाल। त्योहारी सीजन में आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। कंपनियों ने रसोई गैस के दाम में 15 रुपए का इजाफा किया है। भोपाल में घरेलू गैस सिलेंडर अब 905.50 पैसे में मिलेगे। पहले यह 890 रुपए में मिलता था।

इसे भी पढ़ेः उपचुनावः प्रत्याशियों की लिस्ट जारी न होने पर नरोत्तम मिश्रा बोले-बीजेपी में दाग ढूंढते रह जाओगे नहीं मिलेगा

रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी पर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जयवर्धन ने ट्वीट कर कहा-
नवरात्रि के शुभ अवसर पर मोदी सरकार ने समस्त देशवासियों को तोहफ़ा देते हुये रसोई गैस में 15 रुपए की बृद्धि की है।
वो जमाना चला गया है जब महंगाई डायन हुआ करती थी, अब इसे डायन नहीं, “विकास” कहिये।
समझे गये ना…

इसे भी पढ़ेः उपचुनाव से पहले सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 12 हजार चयनित शिक्षकों की अंतिम सूची जारी की