राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आज राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा आऱोप लगाया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीतू पटवारी ने दावा किया है कि प्रदेश के शाजापुर जिले में 5 करोड़ 60 लाख रुपए की किसान सम्मान निधि वापस लेने के लिए किसानों को नोटिस जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ेः BREAKING: MP में यहां चल रहा था जिस्मफरोशी का खेल, 5 महिलाएं और 2 युवक आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि खाद के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. किसान सम्मान निधि वापस लेकर किसानों का अपमान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को हर साल कुछ न कुछ अपशब्द जरूर कहे हैं.
इसे भी पढ़ेः शाहरुख के बेटे आर्यन की गिरफ्तारी पर साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान, कहा- अब भारत में सिर्फ देशभक्त रहेंगे
जीतू पटवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र में किसानों ने इस साल 10 हजार रुपए क्विंटल सोयाबीन का बीज खरीदा है. 5 बीघे जमीन की फसल के लिए 80 हजार रुपए का खर्च आ रहा है. खेती को लाभ का धंधा बनाने के बजाय घाटे का धंधा बना दिया है. साल 2018 में ही स्वामित्व योजना का खाका तैयार कर लिया गया था. 2020 में इस योजना को लागू करने की बात कही गई थी.
इसे भी पढ़ेः कमलनाथ ने सीएम पर साधा निशाना, कहा- चुनाव की झूठी घोषणाओं को छोड़, जनहित मुद्दों पर भी दीजिए ध्यान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक